ISO 9001:2015

जयपुर जिले मे परिवहन व्यवस्था एवं आर्थिक विकास

विकास मीणा एवं धर्मेन्द्र सिंह चौहान (Vikas Meena & Dharmendra Singh Chouhan)

    जयपुर जिले मे परिवहन व्यवस्था के सतत विकास ने आर्थिक प्रगति को नई दिशा दी है सड़क, रेल और हवाई परिवहन की बेहतर सुविधाओ ने न केवल शहरी क्षेत्रो बल्कि ग्रामीण इलाको को भी मुख्यधारा से जोड़ा है इसके परिणामस्वरूप कृषि उत्पादो का बाजार तक पहुचना आसान हुआ है, पर्यटन को बढ़ावा मिला है, और औद्योगिक क्षेत्रो मे उत्पादन एव व्यापार मे वृद्धि हुई है साथ ही, परिवहन के विकास से स्थानीय लोगो को रोजगार के नए अवसर प्राप्त हुए है और ग्रामीण विकास को बल मिला है स्मार्ट सिटी परियोजनाए और अधुनातन परिवहन योजनाए जयपुर को एक विकसित और सगठित शहर बनाने की दिशा मे अग्रसर कर रही है जयपुर जिले मे परिवहन व्यवस्था का निरतर विकास आर्थिक उन्नति का मुख्य आधार बना है जिले मे सड़को, रेलवे और हवाई सेवाओ का विस्तार होने से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो के बीच सपर्क बेहतर हुआ है इससे कृषि, उद्योग और पर्यटन क्षेत्रो मे तेज़ी से वृद्धि हुई है किसान अब अपने उत्पाद आसानी से बाजार तक पहुँचा पा रहे है, उद्योगो को कच्चा माल और बाजार मिल रहा है, और पर्यटको की बढ़ती सख्या से स्थानीय व्यवसाय को लाभ हो रहा है साथ ही, बेहतर परिवहन से रोजगार के अवसर बढ़े है और ग्रामीण इलाको मे विकास को प्रोत्साहन मिला है स्मार्ट परियोजनाओ और मेट्रो विस्तार जैसी योजनाएँ जिले को एक आधुनिक और आर्थिक रूप से समृद्ध क्षेत्र बनाने मे सहायक सिद्ध हो रही है। 

शब्दकोशः अर्थव्यवस्था, पर्यटन, रत्न-कटाई, आभूषण, लक्ज़री वस्त्र, सूचना प्रौद्योगिकी।


DOI:

Article DOI:

DOI URL:


Download Full Paper:

Download