भारतीय टेलीकॉम क्षेत्र में डिजिटल परिवर्तन एक महत्वपूर्ण आयाम है, यह शोध पत्र एयरटेल की डीटीएच सेवा से आईपी आधारित स्ट्रीमिंग सेवाओं में बदलाव का अ/ययन करता है। पारंपरिक डीटीएच तकनीक अब बाजार में अपनी पकड़ खो रही है इसके स्थान पर आईपी आधारित ओटीटी सेवाएॅं अधिक पसंद की जा रही है। यह शोध पत्र विषेष रूप से इस बदलाव के कारणों व तथ्यों का अ/ययन करता है। इस अ/ययन का उद्देष्य ग्राहक के व्यवहार में परिवर्तन, तकनीक में बदलाव व बाजार की प्रतिस्पर्धा को समझना है।
शब्दकोशः भारतीय टेलीकॉम, डिजिटल परिवर्तन, ओटीटी, डीटीएच तकनीक, स्ट्रीमिंग सेवा।